fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

सकलडीहा में किसके सिर सजेगा ताज, जानिए विधायक प्रत्याशियों की जीत के दावे, कैसे जीत रहे चुनाव

चंदौली। विधान सभा मतदान समाप्त होने के बाद लोगों की नजर 10 मार्च को होने वाली मतगणना पर टिक गई है। प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज है तो समर्थक बेचैन। सकलडीहा विधान सभा में भी उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। यहां प्रत्याशी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और उनके पास अपना-तर्क भी है। खबर के जरिए हमने प्रत्याशियों का मिजाज टटोला जो निकल कर आया वह कुछ ऐसा है।

खिचड़ी वोट के दम पर जीत रहा चुनाव-सूर्यमुनी तिवारी
बीजेपी प्रत्याशी सूयमुनी तिवारी का कहना है कि सकलडीहा में तो जनता चुनाव जीत रही है। मुझे जो वोट मिले वह अकल्पनीय है। उन बूथों पर भी 150 से 200 वोट मिले जहां पिछली दफा खाता तक नहीं खुला था। मुझे सभी वर्गों का खिचड़ी वोट मिला। ऐसा भी कह सकते हैं कि जनता ने मुझे खिचड़ी खिलाई है। स्थानीय विधायक की अकर्मण्यता भी भी लाभ मिला। मैं लगातार पांच वर्षों तक जनता की सेवा में लगा रहा जबकि सपा विधायक चुनाव के दो महीने पहले जनता के बीच में निकले।

बहन जी की एक रैली सभी नेताओं पर पड़ी भारीः जयश्याम त्रिपाठी
बसपा उम्मीदवार जयश्याम त्रिपाठी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव में जनता का व्यापक समर्थन मिला है। बसपा का बेस वोट अबकी छिटका नहीं। क्षेत्र में दूसरे दलों केे नेताओं के खूब रैली की। लेकिन बहन मायावती की वाराणसी में हुई रैली सभी नेताओं पर भारी पड़ी। हम चुनाव जीतने जा रहे हैं।

जीत-हार अलग विषय, जनता के दिया खूब प्यार-देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना
कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना का कहना है कि हार जीत एक अलग विषय है। चुनाव में कोई जीतता है कोई हारता है। लेकिन सकलडीहा की जनता ने जो प्यार और समर्थन दिया उससे अभिभूत हूं।

Back to top button
error: Content is protected !!