fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

…जब पीएम नरेंद्र मोदी के माइक पकड़ते ही दौड़ पड़े डिप्टी सीएम केशव मौर्य

चंदौली। चंदौली के माधोपुर में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी को देखने और सुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया। अपराह्न 2ः47 बजे पीएम का हेलीकाप्टर सभा स्थल के पास बने हेलीपैड पर उतरा। तकरीबन पांच मिनट के पास दो और हेलीकाप्टर आसमान में गड़गड़ाते नजर आए। पीएम के सुरक्षाकर्मियों से लैस दोनों उड़नखटोले हेलीपैड पर उतर गए। 3ः02 बजे प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे और हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया।
स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय व सकलडीहा बीजेपी प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी ने अंगवस्त्रम देकर पीएम का अभिवादन किया। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने भगवान श्री राम की पीतल से बनी मूर्ति भेंट की तो मुगलसराय प्रत्याशी रमेश जायसवाल ने अयोध्या मंदिर का ढांचा दिया। संचालन कर रहीं प्रदेश संगठन मंत्री मीना चौबे संबोधन के लिए आमंत्रण करतीं इसके पहले ही पीएम दूसरी तरफ डायस पर पहुंच गए। यह देखते ही वहां मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दौड़ पड़े और संचालन कर रहीं मीना चौबे से माइक लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि सभा को संबोधित करें। हालांकि पीएम पहले ही संबोधन के लिए पहुंच चुके हैं। इसके बाद चंदौली के जनता के हमार प्रणाम से पीएम ने अपना संबोधन शुरू किया।

Back to top button
error: Content is protected !!