fbpx
वाराणसी

वाराणसी : सपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह के होटल को VDA ने किया सील, निकाय चुनाव में कर रहे मेयर पद की दावेदारी

वाराणसी। शिवपुर स्थित हाइवे पर सपा नेता ओम प्रकाश सिंह के होटल और बार को वाराणसी विकास प्रधिकरण ने बुधवार को सील कर दिया। सपा नेता ओम प्रकाश सिंह का शिवपुर स्थित हाईवे पर 25 साल पुराना ढाबा था। बाद में वहां होटल आद्रिका और बार खोल दिया गया। वीडीए ने 21 मार्च को धारा 27 के तहत नोटिस जारी कर नक्शा पास होने के बारे में पूछा। 4 अप्रैल को सुनवाई थी लेकिन सपा नेता ने कोई जवाब नहीं दिया।

सपा नेता ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि सुनवाई के दिन 4 अप्रैल को नक्शा पास कराने का आवेदन दिया था। 15 दिन की मोहलत भी मांगी थी। दोपहर के वक्त वीडीए की टीम शिवपुर पुलिस के साथ होटल सील करने पहुंची तो होटल कर्मी विरोध करने लगे। मौके पर अधिवक्ता भी पहुंचे और सील करने का कारण पूछा। घंटो तक वीडीए कर्मियों और अधिवक्ताओं में नोकझोंक होती रही, पर पुलिस के आगे उकी एक न चली।

वीडीए ने होटल के गोट पर ताला लगा कर इसे सील कर दिया। बाहर सील का पट्टा भी लगा दिया। वहीं सपा नेता व होटल मालिक ओम प्रकाश सिह का कहना है कि ढाबा और होटल 2 साल पुराना है। इसे मेरे पिता ने बनवाया था। मैं दो महीने से सपा से महापौर के लिए दावेदारी कर रहा हूं। राजनीतिक द्वेष की भावना से होटल को सील करवाया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!