fbpx
Uncategorized

वाराणसी पुलिस ने सेक्स रैकट का किया भंडाफोड़, व्हाट्सएप ग्रुप से तय होता था सौदा, चार महिलाएं गिरफ्तार

वाराणसी : भेलूपुर पुलिस ने तुलसीपुर स्थित एक मकान में छापेमारी कर सेक्स रैकेट पर्दाफाश किया है। वहीं छापेमारी के दौरान घर से चार महिलाओं को धर दबोचा है। साथ ही कमरे में से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। उधर पुलिस की पूछताछ में सभी ने सेक्स रैकेट चलाने की बात कबूल की।

बता दें कि महमूरगंज के तुलसीपुर में काफी समय से सेक्स रैकेट चलने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। वहीं सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तुलसीपुर में रामकुमार सिंह के मकान में छापेमारी की और मौके से चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार महिला में से एक महिला ने पूछताछ में बताया कि वाट्सएप्प ग्रुप के द्वारा फोटो भेज कर लड़कियों को पसंद कराया जाता है और पसंद के आधार पर पैसा भी बता दिया जाता है।

वहीं मकान मालिक समेत मौजूद सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कमरे में चारों महिलाएं देह व्यापार में संलिप्त पाई गईं। महिलाओं के पास से नगद और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। उधर, पुलिस चारों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!