fbpx
वाराणसी

Varanasi News : सप्तसागर दवा मंडी में दवा की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

वाराणसी : मैदागिन सप्तसागर दवा मंडी स्थित एक पशुओं की दवा की दुकान में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया। तब तक लाखों रुपये मूल्य की दवाएं जलकर राख हो गईं।

बता दें कि सप्तसागर दवा मंडी में वरुण गुप्ता की पशुओं की दवा की अजय फार्मा नाम से होलसेल की दुकान है। अलसुबह दुकान के अंदर से आवाज और काला धुंआ निकलता देखकर क्षेत्रीय लोगों ने दुकानदार वरुण गुप्ता को फोन से सूचना दी। मौके पर पहुंचे वरुण गुप्ता ने दुकान का शटर खोलना चाहा तो वह गरम हो गया था।

दुकानदार ने किसी तरह शटर खोला तो अंदर भीषण आग से निकल रही लपटों को देखकर सहम गए। तुरन्त उन्होंने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखी दवाइयां, कागजात, कंप्यूटर, लैपटाप, फर्नीचर समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार नुकसान का आकलन देर तक करते रहे। संभावना जताई गई कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!