चंदौली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को इस बार शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शासन-प्रशासन हाईअलर्ट पर है। पुलिस के साथ ही एसटीएफ की टीमें भी सक्रिय हैं। एसटीएफ वाराणसी यूनिट की तीन टीमें नकल माफियाओं की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। जिले के भी नकल माफिया पुलिस और एसटीएफ के रडार पर हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगी। इसके जिले में 10 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 3576 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रशासन इस बार परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। ऐसे में वाराणसी समेत आसपास के जिलों के नकल माफियाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। उनकी गतिविधियों की निगरानी हो रही है। इस काम में पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी लगी हुई है। पुलिस एलआईयू व अन्य स्रोतों के जरिये नकल माफियाओं की निगरानी कर रही है। नकल माफियाओं और उनके संबंधियों पर भी नजर रखी जा रही है। संदिग्धों के नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं। ताकि किसी भी तरह की हरकत हो तो पुलिस को पहले ही पता चल जाए। एएसपी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। नकल माफियाओं की पूरी कुंडली तैयार कर ली गई है। उन पर लगातार नजर भी रखी जा रही है। सोशल मीडिया की भी निगरानी हो रही है।