fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली मेडिकल कालेज शिलान्यास के बाद पूर्व विधायक को सताने लगा यह डर

चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को तकरीबन चार सौ करोड़ की लागत से सैयदराजा में बनने वाले पूर्वांचल के सबसे बड़े मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया। सपा के राष्ट्रीय सचिव और सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू इसे चुनावी स्टंट से अधिक कुछ भी मानने को तैयार नहीं। उनको तो यह आशंका है कि मेडिकल कालेज का हाल भी ट्रामा सेंटर की तरह न हो जाए।
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने पूर्वांचल टाइम्स से बातचीत में कहा कि जिस मेडिकल कालेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश यादव कर चुके हैं उसका दोबारा शिलान्यास करना समझ से परे है। यदि यही करना था तो चुनाव तक प्रतीक्षा करने की क्या जरूरत थी। बीजेपी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में तो मेडिकल कालेज बन जाना चाहिए था। लेकिन यह चुनाव के समय दिखावे की राजनीति से अधिक कुछ नहीं है। डर तो इस बात का है कि मेडिकल कालेज का हाल भी ट्रामा सेंटर की तरह न हो जाए। उसका भी बीजेपी के नेताओं के बड़े जोर-शोर से प्रचार कर शिलान्यास करवाया था। लेकिन वहां पत्थर लगने के अलावा कुछ भी नहीं बना। मेडिकल कालेज बन जाए तो पूरे जिले को इसका लाभ मिलेगा। इसीलिए सपा की सरकार में मैंने इसके लिए प्रयास किया।

Back to top button
error: Content is protected !!