fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः सीएम के काफिले काला झंडा दिखाने पर सपा कार्यकर्ताओं की पिटाई करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ तहरीर

चंदौली। चंदौली दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को काला झंडा दिखाने वाले दोनों युवक सपा के कार्यकर्ता हैं। दोनों को पुलिस ने पकड़ा तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी उनकी पिटाई कर दी। इससे नाराज सपाई बुधवार को सकलडीहा विधायक के नेतृत्व में पुलिस लाइन पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। देर रात एसपी के निर्देश पर सपाइयों की तहरीर ली गई। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आनलाइन आवेदन किया गया है।

मेडिकल कालेज निर्माण का निरीक्षण करने के बाद सड़क मार्ग से सभास्थल जाते समय बहगीं गांव के पास हाईवे पर दो युवकों ने सीएम के काफिले को काला झंडा दिखाया। पुलिस ने उन्हें तत्काल पकड़ लिया। पीछे से आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई भी कर दी। घटना से नाराज सपाई शाम को एसपी से मिलने पुलिस लाइन पहुंच गए और दोषी बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का सबको अधिकार है। यदि कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया तो पुलिस उनसे निबटती। भाजपाइयों ने उनके साथ मारपीट कर काफी गलत किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सपाई देर रात तक पुलिस लाइन में डटे रहे। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सपाइयों की तहरीर लेने के साथ उचित कार्रवई का आश्वासन दिया। इसके बाद सपाई वापस लौटे।

Back to top button