fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

आगामी सप्ताह चंदौली में कुछ ऐसा रहने वाला है मौसम का हाल, किसानों को सलाह

चंदौली। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मिले मौसम पूर्वानुमान आंकड़ो के अनुसार आगामी 25 से 29 सितंबर के बीच चमक-गरज के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान औसत अधिकतम तापमान 33.0 से 34.0 डिग्री सेंटीग्रेड के मध्य, न्यूनतम तापमान 24.0 से 26.0 डिग्री सेंटीग्रेड और आर्द्रता 93% से 98% के मध्य रहेगी। सामान्य गति से ज्यादातर पूर्वी दिशा की ओर हवा चलने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. एसपी सिंह और मौसम विशेषज्ञ कृष्ण मुरारी पांडेय ने किसानों को जरूरी सलाह दी है।

धान
किसान भाई धान के खेत में शीथ ब्लाइट को नियंत्रित करने के लिए सुकोयका (एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 11% टेबुकोनाज़ोल 18.3% SC)  250 मिली / एकड़ या प्रोपिकोनाज़ोल 25% EC / 2 मिली प्रति लीटर पानी के साथ मौसम साफ़ होने पर छिड़काव करें। तना छेदक के नियंत्रण के लिए क्लोरपाइरिफास 20% EC / 1.5 लीटर प्रति हेक्टर की दर से 500-600 लीटर पानी के साथ मौसम साफ़ होने पर छिड़काव करें।

गन्ना
गन्ना की फसल में तना बेधक कीट की नियंत्रण हेतु क्यूनालफास 25% EC / 2 लीटर प्रति हेक्टर की दर से 700-800 लीटर पानी के साथ मौसम साफ़ होने पर छिड़काव करें।

टमाटर
किसान टमाटर की अच्छी पैदावार व आमदनी प्राप्त करने के लिए इस माह में रोपाई करें।

Back to top button
error: Content is protected !!