fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

लुटे-लुटाए लाकरधारकों ने विधानसभा चुनाव बहिष्कार की खाई कसम, प्रशासन से भी दो-दो हाथ करने की दी चेतावनी

चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक की शाखा के लाकर काटकर करोड़ों के आभूषण चोरी का प्रकरण शांत होने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस के खुलासे के बाद भी अपनी रकम न पाने वाले लाकरधारकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को बैंक शाखा में तालाबंदी की। साथ ही जुलूस के रूप में डीएम कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई कि विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। आरोप लगाया कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। उपभोक्ताओं ने अपने हक के लिए जिला प्रशासन से भी दो-दो हाथ करने की चेतावनी दी।

लाकरधारकों का कहना रहा कि बैंक के 40 लाकर काटकर करोड़ों का माल चोरी हुआ है। पुलिस प्रकरण का फर्जी ढंग से खुलासा करते हुए इसे ठंड बस्ते में डालने का प्रयास कर रही है। आठ चोरों की गिरफ्तारी में काफी कम माल की बरामदगी दिखाई गई। अभी तक गिरोह का सरगना और अधिकांश माल गायब है। आंदोलनरत लाकरधारकों ने हाथ में गंगाजल लेकर शपथ ली कि यदि पुलिस ने मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की तो सात मार्च को विधानसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं। अधिकारियों पर कोई दबाव नहीं है। इसकी वजह से मनमानी कर रहे हैं। जिलाधिकारी व एसपी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। इसकी वजह से घटना के 21 दिन बाद भी भुक्तभोगी लाकरधारकों का माल नहीं मिला। बैंक में तालाबंदी की वजह से बैंककर्मियों में खलबली मची रही। बैंक के अंदर के कर्मी अंदर और जो बाहर थे वे बाहर ही रहे। लाकरधारकों के आक्रोश को देखते हुए उन्होंने अंदर घुसने का प्रयास नहीं किया। इस दौरान लाकरधारक व उनके परिजन उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!