fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली, 21 सूत्री मांगों को लेकर भरी हुंकार

चंदौली। पुरानी पेंशन योजना की बहाली सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी, पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार को मुख्यालय पर बाइक रैली निकाली और अपने हक के लिए आवाज बुलंद की। कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। चेताया कि अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए शिक्षक और कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
धरनास्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए मंच के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा अपना पूरा जीवन बच्चों को पढ़ाने और उनका भविष्य संवारने में गुजार देने वाले शिक्षक की सेवानिवृत्ति का समय आता है और उसे जब सहारे की जरूरत होती है तो पेंशन नहीं मिलती। सरकार को इस व्यवस्था को बदलना होगा। इसके पूर्व बाइक रैली मुख्य मार्ग से होते हुए नवीन मंडी पहुंची। वहां से नेशनल हाईवे होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करो, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को नियमित करो आदि नारे लगाए। इस दौरान अखिलेश मिश्रा, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह, वेद प्रकाश, जफ़र अहमद, जितेन्द्र मोहन, वीरेन्द्र यादव, अमरनाथ पटेल, प्रताप सिंह, भूपेन्द्र कुमार सिंह, रामप्रवेश यादव, रामइच्छा सिंह, विकास यादव, कैलाश प्रसाद, मनोज तिवारी, दिलीप चौहान आदि मौजूद रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!