fbpx
वाराणसी

वाराणसी में बोले CM योगी- बुआ-बबुआ की पार्टी युवाओं के हाथ में तमंचा दिलाती थी, हमने टैबलेट दिया है

वाराणसी। निकाय चुनाव में भाजपा के लिए समर्थन मांगने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे। यहां शिवपुर मिनी स्टेडियम में सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा काशी में भाजपा की विजय पक्की है और इसमें किसी को जरा भी संदेह नहीं है। वाराणसी के मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी पर बाबा विश्वनाथ और प्रधानमंत्री का आशीर्वाद है। वहीं सपा बसपा पर तंज कसते हुए CM ने कहा बुआ और बबुआ की पार्टी युवाओं के हाथ में तमंचा दिलाते थें, हम युवाओं को टैबलेट दे रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा- आज काशी के अन्दर जो परिवर्तन है, प्रधानमंत्री जी के मार्ग दर्शन में डबल इंजन सरकार के द्वारा किए गए संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। हम काशीवासियों का और सभी का सौभाग्य है और प्रदेश का भी कि देश की संसद में प्राधामंत्री देश के संसद में प्रधिनित्व करते हैं। पिछले 9 वर्षों के दौरान आपने बदलते हुए भारत की तस्वीरे देखी है। आज 35 करोड़ गरीबों का जनधन अकाउंट हमारी सरकार में खोला गया है। सबका साथ सबका विकास के पीएम मोदी के विजन को ही हमने मिशन मानकर यूपी में काम किया है।

सीएम ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण, हाइवे,एयरपोर्ट निर्माण मेडिकल कॉलेज़ एम्स के निर्माण हो रहे हैं। आज किसी व्यापारी से कोई माफिया रंगदारी नहीं मांग सकता है। दुनिया में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे भारत की सशक्त छवि बनी है, पिछले नौ वर्षो मे देश मे विश्वास का माहौल बना है। 4 करोड़ गरीबों को आवास, बिजली, 8 करोड़ को उज्ज्वला योजना, 35 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!