fbpx
rail newsचंदौलीराज्य/जिला

Rail news: चंदौली मझवार स्टेशन पर दून एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, सांसदों और विधायक ने दिखाई हरी झंडी

चंदौली। चंदौली मझवार स्टेशन पर मंगलवार से दून एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। तीन सांसदों और एक विधायक ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन कोरोना काल में बंद थी, जिसे अब फिर से चंदौली मझवार स्टेशन पर रुकने की अनुमति मिल गई है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के नेता एकजुट दिखाई दिए। भाजपा की राज्यसभा सांसद साधना सिंह और दर्शना सिंह के साथ सपा सांसद वीरेंद्र सिंह और सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव भी मौके पर उपस्थित थे।

सांसद साधना सिंह ने कहा कि जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए दून एक्सप्रेस के ठहराव की कोशिश की गई थी। उन्होंने बताया कि इसके लिए रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड से लगातार बातचीत की गई, और आज पहली ट्रेन यहां रुकी है। भविष्य में अन्य ट्रेनों को भी रुकवाने की योजना है।

दूसरी राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि चंदौली मझवार स्टेशन को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा और जल्द ही यहां अन्य ट्रेनों का ठहराव भी शुरू होगा।

सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को संसद में उठाया और रेल मंत्री से बातचीत की, जिसके बाद दून एक्सप्रेस का ठहराव हुआ। उन्होंने इसे चंदौली की जनता की जीत बताया और कहा कि जल्द ही अन्य ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी पहल की जाएगी।

श्रेय लेने के सवाल पर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह जनता की जीत है और जो चाहे श्रेय ले सकता है, लेकिन यह सफलता चंदौली की जनता की मांग का परिणाम है।

Back to top button