fbpx
वाराणसी

गंगा और वरुणा नदी की सफाई के लिए वाराणसी में बनेगी स्मार्ट रिवर लेबोरेटरी

लखनऊ/वाराणसी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में गंगा और उसकी सहायक नदी वरुणा की सफाई को लेकर डेनमार्क सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एक हजार करोड़ का एमओयू साइन हुआ है। डेनमार्क सरकार वारामसी में गंगा की सफाई के लिए स्मार्ट रिवर लेबोरेटरी बनाएगी।

वृंदावन योजना में आयोजित जीआइएस 23 के दौरान डेनमार्क पार्टनर सत्र में डेनमार्क के मंत्री डैन जोर्जेंसन और उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने समझौते पर हस्ताक्षर किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि गंगा की सहयाक नदियों, विशेष रुप से वाराणसी में वरुणा के कायाकल्प का प्रोजेक्ट वहां के लोगों को नया जीवन देगा।

Back to top button
error: Content is protected !!