fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

रेल पुलिस ने डीडीयू जंक्शन से पकड़ा सोना, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

चंदौली। राजकीय रेल पुलिस और आरपीएफ ने सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7/8 से दो तस्करों को पकड़ा। उनके पास से मिले बैग में छह किलो 64 ग्राम सोना बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन दो करोड़ 61 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्करों के पास सोने की खरीद-फरोख्त संबंधी कागजात नहीं थे। जीआरपी ने कस्टम विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी है।


जक्शन की सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ टीम सोमवार को प्लेटफार्मों पर जांच अभियान चला रही थी। प्लेटफार्म संख्या7/8 के पश्चिमी छोर पर दो संदिग्ध युवक नजर आए। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से मिले बैग में छह किलो 64 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत तकरीबन दो करोड़ 61 लाख रुपये आंकी जा रही है। जीआरपी के अनुसार तस्कर सोने की खेप कलकत्ता से लेकर दिल्ली जा रहे थे। बताया कि दिल्ली में उनका कारखाना है जहां से वे सोने की सप्लाई करते। टीम में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अशोक कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ संजीव कुमार, डीपी यादव, अनिल कुमार चाौरसिया, रामविलास, अभिषेक पांडेय, हरिमोहन यादव, रविंद्र नाथ, रजनीश सिंह, प्रभुनाथ यादव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!