fbpx
वाराणसी

वाराणसी के इन सड़कों की बदलेगी दशा, डिवाइडर, ड्रेनेज, इंटरलॉकिंग का होगा काम, हटेंगे बिजली के पोल

149 करोड़ से बदलेगी वाराणसी के इन सड़कों की दशा, सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां

वाराणसी। शहर में सबसे बड़ी समस्या जाम की है। इसको लेकर बीडब्ल्यूडी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीडब्ल्यूडी ने एक हफ्ते में एक एक सड़कों का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार किया है। विभाग ने 52 सड़कों का सर्वे कर 149.20 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की है। इससे सड़कों के गड्ढे पाटेंगे। डिवाइडर, ड्रेनेज, मैनहोल, सड़कों के किनारे इंटरलॉकिंग, फुटपाथ, रेलिंग, फर्निचर का भी काम होगा।

इसके अलावा सड़क किनारे दीवारों पर वाराणसी के आध्यात्म और संस्कृति को दिखाती पेंटिंग भी की जाएगी। ये सभी तैयारियां जी 20 सम्मेलन को लेकर की जा रही है। मंडलायुक्त के हस्ताक्षर के साथ प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा।

इन सड़कों की होगी मरम्मत
हरहुआ रेलवे क्रॉसिंग से विवेक ओलंपियन गेट – 3 करोड़
लहरतारा भिटारी लोहता मार्ग – 3 करोड़
रोहनिया, गोविंदपुरा मड़ाव मार्ग – 3 करोड़
पुलिस लाइन से दशाश्वमेध पार्किंग तक – 3 करोड़
आशापुर से संग्रहालय सड़क मरम्मत – 3.40 करोड़
कैंट से लंका मार्ग और डिवाइडर – 7.75 करोड़
भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग सुंदरीकरण – 18.60 करोड़
बाबतपुर, चौबेपुर होते भगतुआ मार्ग – 5.35 करोड़

इस जगहों से हटेंगे बिजली के पोल
सिगरा से रेड टेप सिगरा तक 33केवी बेनिया ओवरहेड लाइन भूमिगत – 14 लाख
विश्वेश्वरगंज अलईपुर मार्ग पर पोल और डी बॉक्स शिफ्टिंग – 2 करोड़
रथयात्रा से अस्सी वाया गोदौलया तक 11 केवी की भूमिगत लाइन – 5 करोड़
विनायक प्लाजा मलदहिया के सामने 33 केवी लाइन भूमिगत और शिफ्टिंग – 59 लाख

Back to top button
error: Content is protected !!