fbpx
वाराणसी

BHU में गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

वाराणसी। BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल में गर्भवती महिला के डिलीवरी के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। मृत महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगया है। परिजनों ने लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजनों का आरोप है कि महिला प्रेगनेंट थी। बिल्कुल स्वस्थ थी। अचानक से उसका ऑपरेशन कर दिया गया। इसके बाद बेहोश हुई और कुछ देर बाद मौत भी हो गई। परिजनों का आरोप है कि, ऑपरेशन के दौरान कोई सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं थीं।

मृतिका ज्योति के पति विकास मिश्रा के अनुसार, ज्योति का BHU अस्पताल की MCH बिल्डिंग में पिछले साल अगस्त से ही एक सीनियर डॉक्टर के देख रेख में इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है लेकिन, बीते शनिवार यानी 29 अप्रैल की शाम को बोला गया कि मरीज का ऑपरेशन करना पड़ेगा।

विकास ने बताया कि बच्चा पैदा होने के बाद ज्योति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद थोड़ी BP बढ़ी हुई है। अभी कंट्रोल में आ जाएगा। काफी देर बाद पता चला कि वह ज्योति होश में आई ही नहीं। फिर अचानक से पल्स और बीपी रेट काफी गिर गया और मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!