fbpx
Uncategorizedचंदौली

डाकिया अब आधार से लिंक करेंगे मोबाइल नंबर, डाक विभाग ने शुरू किया अभियान

 

चंदौली। लोगों को आधार से मोबाइल नंबर जोड़ने अथवा संशोधन कराने के लिए अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। डाक विभाग 15 मार्च से इसके लिए विशेष अभियान की शुरूआत कर रहा है। वाराणसी के साथ ही चंदौली, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया समेत छह जिलों में यह अभियान चलेगा। लोग अपने क्षेत्र के डाकिया से संपर्क कर आधार से मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं।

 

पोस्टमैन को देने होंगे 50 रुपये शुल्क

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से सीईएलसी (चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट) सेवा के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। लोग डाकिया से संपर्क कर आधार से मोबाइल नंबर को लिंक करा सकते हैं। यदि आधार से लिंक मोबाइल नंबर में किसी तरह की त्रुटि है तो उसे भी संशोधित कराया जा सकता है। इसके लिए उन्हें ड़ाकिया को 50 रुपये शुल्क देना होगा।

 

मोबाइल एप के जरिए पांच साल तक के बच्चों के बनेंगे नए आधार कार्ड

डाक विभाग ने पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की है। मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। बच्चों का आधार नामांकन सिर्फ संबंध प्रमाणपत्र (पीओआर) की सहायता से किया जा सकता है। इसके लिए माता-पिता अपने आधार या अन्य किसी मान्य पहचानपत्र देकर बच्चों का आधार पंजीकरण मुफ्त करा सकते हैं।

 

अब तक 3.32 लाख को लाभ

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि सीईएलसी के माध्यम से वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक डाकिया 3 लाख 32 हजार से अधिक लोगों के आधार में मोबाइल नंबर संधोशन कर चुके हैं। इस सुविधा से खासतौर से ग्रामीण इलाके के लोगों को काफी सहूलियत हो रही है। उन्हें आधार संशोधन कराने के लिए शहर नहीं जाना पड़ रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!