fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

मुगलसराय में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रेलवे के इंडियन इंस्टीट्यूट स्थित आरएमएस रेस्ट हाउस के पास शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आनंदनगर काली महाल निवासी 40 वर्षीय धीरज कुमार की मौत हो गई। पुलिस मौत का कारण सड़क दुर्घटना बता रही है जबकि परिजन मारपीट के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
कालीमहाल निवासी धीरज कुमार शनिवार की देर रात तकरीबन 10 बजे इंडियन इंस्टीट्यूट स्थित आरएमएस रेस्ट हाउस के पास खून से लथपथ हालम में मिले। सिर पर चोट के गहरे निशान थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भ्ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में धीरज की मौत हुई है। जबकि परिजन और पड़ोसी कुछ लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने रविवार को मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!