fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

डीडीयू जंक्शन पर रहस्यमय तरीके से लगी आग, मची अफरा-तफरी, बिजली आपूर्ति प्रभावित

चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी के पास शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। सीढ़ी के पास का हिस्सा काफी देर तक धू-धूकर जलता रहा। किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इसके चलते प्लेटफार्म संख्या चार सहित कुछ कार्यालयों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। समस्या दूर होने में दो से तीन घंटे का समय लग सकता है। हालांकि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। लेकिन टेलीकॉम और विद्युत विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि शार्ट सर्किट होना समझ से परे है।


प्लेटफार्म तक जाने को लगाई गई स्वचालित सीढ़ी के पास अचानक आग लग गई। केबिल तेज आवाज के साथ जलने लगी। वहां मौजूद रेल यात्री यहां-वहां भागने लगे। जानकारी होते ही महकमे का अग्निशमन दस्ता पहुंचा और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग लगने के चलते स्टेशन के कुछ प्लेटफार्म की आपूर्ति प्रभावित हुई है। आग कैसे लगी यह रहस्य बना हुआ है। कारण संबंधित विभाग कहना है कि शार्ट सर्किट की संभावना नहीं के बराबर है। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया हैै। शार्ट सर्किट के चलते ही आग लगी है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

Back to top button