fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

एमएलसी चुनावः बाहुबली बृजेश के मुकाबले बीजेपी ने उतारा प्रत्याशी, नजर विधायक भतीजे पर

चंदौली। एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने वाराणसी स्थानीय प्राधिकरण से डा. सुदामा सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है। यहां से बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह निर्दल प्रत्याशी के तौर पर एक बार फिर मैदान में हैं। विधान सभा चुनाव में सफलता के रथ पर सवार बीजेपी उत्तर प्रदेश विधान मंडल में भी अपना दबदबा कायम करना चाहती है। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र से जुड़ी वाराणसी सीट बीजेपी के लिए काफी अहम मानी जा रही है। वहीं बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह सैयदराजा से दोबारा विधायक चुने गए हैं। ऐसे में लोगों की नजर विधायक पर भी टिकी है। जबकि विधान सभा चुनाव में पूर्व एमएलसी और बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने सुशील सिंह के लिए वोट मांगा था। देखना दिलचस्प होगा कि विधायक सुशील सिंह किस भूमिका में नजर आते हैं और बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी को चुनाव में सैयदराजा से कितना वोट दिलवा पाते हैं।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए सोमवार को छह प्रत्याशियों की घोषणा की। मिर्जापुर क्षेत्र से बाहुबली विनीत सिंह, जौनपुर से धनंजय सिंह के करीबी बृजेश सिंह प्रिंसू और वाराणसी से डा. सुदामा सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी के लिए वाराणसी से सबसे बड़ी चुनौती बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह हैं, जो निर्दल उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन कर चुके हैं। बृजेश सिंह का परिवार पिछले कई दशक से राजनीति में सक्रिय है। भतीजे सुशील सिंह सैयदराजा से बीजेपी विधायक हैं। देखना यह है कि बीजेपी उम्मीदवार बृजेश सिंह को किस तरह चुनौती दे पाते हैं। जबकि वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र में पूरी तरह से भाजपा का दबदबा है।

Back to top button
error: Content is protected !!