
चंदौली। उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी संजीव कुमार गोंड सोमवार को चंदौली पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों संग मीटिंग कर सीएम डैशबोर्ड का हाल जाना। वहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का भी हाल जाना। राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य, शिक्षा, जल, सड़क, पेंशन तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की चर्चा की। इस दौरान लापरवाही पर एक्सईएन जल निगम को फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान राज्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सक समय से ओपीडी में बैठें तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों को बाहरी दवाएं न लिखी जाएं। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने पाइपलाइन कार्य के बाद गड्ढों को खुला छोड़ने की शिकायत की। इस पर मंत्री ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए और कार्य समाप्ति के पश्चात गड्ढों को समतल करना सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी को गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
मंत्री ने निर्देशित किया कि नई सड़कों का निर्माण मानक व गुणवत्ता के अनुरूप हो। वहीं पेंशन योजनाओं की समीक्षा में उन्होंने वृद्धा, दिव्यांग व निराश्रितों को लाभ दिलाने में पारदर्शिता बरतने पर बल दिया। बैठक में पर्यटन, खाद्य एवं रसद, बेसिक शिक्षा, कृषि, ऊर्जा और नेडा विभाग की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें और गरीब कल्याण योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करें।
परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
समीक्षा बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभागार में देखा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।
गुरुजनों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए प्रति विद्यार्थी 1200 की धनराशि ड्रेस, स्वेटर, बैग, जूता-मोजा और स्टेशनरी हेतु डीबीटी के माध्यम से उनके अभिभावकों के बैंक खातों में भेजी गई। इस अवसर पर जनपद स्तर पर निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर चंदौली के कंपोजिट विद्यालय बहादुरपुर, विकासखंड नियामताबाद को निपुण विद्यालय के रूप में सम्मानित किया गया, जहां 1034 छात्रों का नामांकन दर्ज है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राधा रानी केशरी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय
जनपद स्तर पर चयनित निपुण विद्यालयों में बरहनी का कंपोजिट विद्यालय मुहम्मदपुर, चंदौली का सोहदवार, नियामताबाद का परोरवां, चहनियां का दिनदासपुर, चकिया का प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम, सकलडीहा का कन्या विद्यालय, धानापुर का ओदरा, शहाबगंज का कौड़िहार, नौगढ़ का सोनवार तथा पीडीडीयू नगर का न्यू महाल प्रथम शामिल हैं। उत्कृष्ट निपुण परीक्षा प्रदर्शन वाले विकासखंडों में चहनियां, नियामताबाद और सकलडीहा को चयनित किया गया। साथ ही पांच विद्यालयों— पू.मा.वि. बबुरी, मैढ़ी, सुदॉव, कन्या पू.मा.वि. कॉटा और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय—को टैबलेट वितरित किए गए।
ये रहे उपस्थित
मीटिंग में राज्यसभा सांसद साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, सीडीओ आर. जगत साईं समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।