fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

जानिए कैसे लगेगा कोरोना का टीका, अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर

 

चंदौली। कोविड वैक्सीन शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचा दी गई। जिले के नियामताबाद, सदर, बरहनी व शहाबगंज ब्लाक में शनिवार को 400 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। निगरानी को एसीएमओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी ब्लाकों में दो-दो एसीएमओ सुबह से शाम तक अपनी देखरेख में टीकाकरण का काम पूरा कराएंगे।
जनपद में पहले चरण में टीकाकरण के लिए 7464 लोगों की सूची तैयार की गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने शासन को सूची भेजी थी। इसके सापेक्ष जिले में 9360 वायल वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। इसे सीएमओ दफ्तर में डीप फ्रीजर में रखा गया है। शासन की मंशा के अनुरूप पहले दिन सदर, बरहनी, नियामताबाद व शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 400 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में 100-100 लोगों का टीकाकरण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नई दिल्ली से इसका शुभारंभ करने के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में भी टीकाकरण की शुरूआत होगी। एएनएम चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाएंगी। दो-दो एसीएमओ प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर निगरानी के लिए तैनात रहेंगे। इसके अलावा जिले के आला अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अफसर लगातार चक्रमण कर हालात का जायजा लेंगे। स्वास्थ्य केंद्रों में पहले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का पंजीकरण होगा। इसके बाद टीका लगेगा। आधे घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखे जाने के बाद टीका लगवाने वाले लोगों को घर भेजा जाएगा। उनके स्वास्थ्य की भलीभांति देखभाल की जाएगी। इसको लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जिन स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण होगा, वहां अतिरिक्त एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी। ताकि लोगों की तबीयत बिगड़ने पर तत्काल जिला अस्पताल अथवा मल्टीस्पेशिएलिटी चिकित्सालयों में पहुंचाया जा सके।

अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर
कोरोना टीकाकरण को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। वैक्सीन के नाम लोगों को गुमराह करने या किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके लिए ग्राम सुरक्षा समितियों के जरिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर गुमराह करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। पुलिस अलर्ट है। ऐसे में बेहतर होगा कि अफवाहों पर ध्यान न दें ना ही इसका हिस्सा बनें।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!