fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

जानिए चंदौली डीएम ईशा दुहन के बारे में,  दबंग महिला अधिकारी की जनता में अच्छी छवि, लेडी सिंघम के नाम से मशहूर

चंदौली। चंदौली की नई डीएम बनकर आ रहीं ईशा दुहन की गिनती तेज-तर्रार आईएएस अधिकारियों में होती है। 2014 बैच की आईएएस ईशा की बतौर डीएम पहली पोस्टिंग है। इसके पूर्व वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वाराणसी, सीडीओ बुलंदशहर और मेरठ में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। मूलरूप से हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हैं। इन्होंने बीटेक बायोटेक्नोलाजी से करने के बाद पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। आल इंडिया 59वीं रैंक हासिल की थी।

वाराणसी में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर
ईशा दुहन का नाम भू माफियाओं के लिए बुरे सपने से कम नहीं। बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वाराणसी के राजातालाब की एसडीएम रहने के दौरान भू माफियाओं पर नकेल कस दी थी। 2017 में रोहनिया में बगैर फोर्स के एक डंडा लेकर खनन माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी कर दी थी और ग्रामीणों की मदद से उन्हें पकड़ भी लिया। पान खाकर एक व्यक्ति उनके दफ्तर में घुसा तो उसपर पांच सौ का जुर्माना लगा दिया था। वीडीए उपाध्यक्ष रहने के दौरान कई अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चलवा चुकी हैं। ये कड़े फैसले लेने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन दबंग लेडी अफसर ईशा दुहन की जनता में छवि जनप्रिय अधिकारी के रूप में है। ईशा दुहन अपने पिता से काफी प्रभावित रहीं हैं। इनके पिता ईश्वर दुहन आईटीबीपी में डीआईजी रह चुके हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!