fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

खुशखबरी! वाराणसी से चंदौली पहुंची कोविड वैक्सीन की डोज

चंदौली। पिछला वर्ष कोरोना वायरस से जूझते हुए बीत गया। अब कोविड वैक्सीन के जरिए इस खतरनाक वायरस को हराने की बारी है। अच्छी खबर यह कि वैक्सीन की डोज बुधवार को पहले वाराणसी पहुंची फिर यहां से पूर्वांचल के सभी जनपदों में भेजी जा रही है। चंदौली में देर शाम कोरोना वैक्सीन की 9360 वायल डोज सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला अस्पताल पहुंच गई। वैक्सीन को डीप फ्रीजर में माइनस 25 डिग्री तापमान में रखा जाएगा। पहले चरण में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होगा।
सरकार ने 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू करने की घोषणा की है। इसको लेकर जिलों में काफी पहले से ही तैयारी चल रही है। टीकाकरण को लेकर दो बार ड्राई रन हो चुका है। वहीं सीएमओ कार्यालय में वैक्सीन को रखने के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की गई है। यहां डिजिटल मीटर भी लगाया गया है। ताकि मानीटरिंग हो सके। वाराणसी मंडलीय चिकित्सालय से जिले के लिए कोरोना वैक्सीन की डोज मिली। इसको लेकर सुबह ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व पुलिसकर्मियों की टीम रवाना हो गई थी। देर रात वैक्सीन जिले में पहुंच गई। पहले चरण के लिए 9360 वायल डोज मिली है। डीप फ्रीजर भी मिलेगा। ताकि माइनस 25 डिग्री तापमान में वैक्सीन को रखा जा सके। हालांकि 7200 चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें पहले चरण में टीका लगाया जाएगा। जिला प्रशासन को वैक्सीन की खपत की पूरा ब्योरा शासन और केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय को उपलब्ध कराना होगा। सीएमओ डाक्टर आरके मिश्रा ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीन की 9360 वायल डोज मिली है। शासन के निर्देशानुसार टीकाकरण का कार्य कराया जाएगा। इसको लेकर रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!