fbpx
GK अपडेटमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

कोरोना के चलते बंद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया इस तारीख से हो रही शुरू

मिर्जापुर/चंदौली। युवा लाइसेंस बनवाएं और फर्राटा भरें। कोरोना के चलते बंद की गई लर्नर लाइसेंस सेवा दोबारा शुरू कर दी गई है। प्रदेश के सभी जनपदीय परिवहन कार्यालयों में लर्नर लाइसेंस संबंधी कार्यों को 30 जून तक स्थगित रखने और बुक किए गए सभी स्लाटों को निरस्त करने संबंधी निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन कोविड के प्रसार में कमी को देखते हुए लर्नर लाइसेंस से जुड़े कार्यों को 21 जून से पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
एआरटीओ रविकांत शुक्ला ने बताया कि शिक्षार्थी (लर्नर) लाइसेंस संबंधी सभी कार्य 21 जून से शुरू हो जाएंगे। पूर्व में ब्लाक किए गए सभी स्लाटों को अनब्लाक किया जाएगा ताकि आवेदक उक्त तिथियों पर भी अप्वाइंटमेंट स्लाट बुक करा सकें। बताया कि लर्नर लाइसेंस प्रक्रिया शुरू करने के लिए परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश धीरज साहू की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शासन के इस फैसले से कोविड के चलते प्रभावित राजस्व में वृद्धि होगी साथ ही इच्छुक लोग लाइसेंस बनवाकर वैध तरीके से वाहन चला सकेंगे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!