fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : कच्चे मकान में लगी आग, गृहस्थी का सामान खाक

आगलगी की घटना में नकदी, आभूषण और अनाज जला घटना के बाद खुले आसमान के नीचे आ गया गरीब परिवार लेखपाल ने किया सर्वे, तैयार की सूची, मुआवजा की उठी मांग

चंदौली, अगलगी, सामान जला
  • आगलगी की घटना में नकदी, आभूषण और अनाज जला घटना के बाद खुले आसमान के नीचे आ गया गरीब परिवार लेखपाल ने किया सर्वे, तैयार की सूची, मुआवजा की उठी मांग
  • आगलगी की घटना में नकदी, आभूषण और अनाज जला
  • घटना के बाद खुले आसमान के नीचे आ गया गरीब परिवार
  • लेखपाल ने किया सर्वे, तैयार की सूची, मुआवजा की उठी मांग

 

चंदौली। चकिया तहसील के गौरी गांव निवासी छोटेलाल बिन्द पुत्र स्वर्गीय पाचू के कच्चा मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आगलगी की घटना में नकदी, आभूषण व अनाज समेत घर-गृहस्थी का सामान जल गया। घटना के बाद गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है।

 

रविवार की देर रात झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर जुटे ग्रामीण पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती तब तक घर में रखा सारा सामान जल गया। घर में रखे 15 हजार रुपये नकदी, कीमती आभूषण, गेंहू 50 कुंतल, 30 कुंतल चावल, 1 कुंतल मटर, 1 कुंटल सरसों, 1 कुंटल मसूरी, 2 पंखा, बर्तन, 2 बेड, वस्त्र, 3 चारपाई व 4 बीघा का घर में रखा लगभग 30 कुंतल भूसा जलकर नष्ट हो गया। सूचना के बाद मौके पर लेखपाल पहुंचे। उन्होंने नुकसान हुए गृहस्थी का विवरण सूची दर्ज कर सक्षम अधिकारी के सहयोग से उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

Back to top button
error: Content is protected !!