- विवाहिता की मंगलवार को पीडीडीयू नगर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई
- ससुराल और मायके पक्ष के लोगों में शव को लेकर हुई छीना झपटी
- प्रसव के बाद से ही महिला की हालत बिगड़ती चली गई
- पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और थाने ले आई
चंदौली। अलीनगर क्षेत्र के माटीगांव रेवसां निवासी 27 वर्षीय विवाहिता की मंगलवार को पीडीडीयू नगर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दस दिन पूर्व ही महिला ने बच्ची को जन्म दिया था। ससुराल पक्ष के लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। मानसनगर के समीप जीटी रोड के पास मायके पक्ष के लोगों ने वाहन को रोक लिया। शव को लेकर दोनों पक्षों में छीना झपटी भी हुई। ससुराल पक्ष के लोग शव छोड़कर फरार हो गए। मायके वालों ने सड़क किनारे शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई।
मिर्जापुर चुनार क्षेत्र के बल्लीपुर की रहने वाली अंजनी यादव की शादी 2017 में माटीगांव रेवसां निवासी विकास यादव के साथ हुई थी। दस दिन पूर्व ही पीडीडीयू नगर स्थित एक निजी अस्पताल में महिला ने बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद से ही महिला की हालत बिगड़ती चली गई। मायके पक्ष का आरोप है कि अंजनी एनीमिया से पीड़ित थी लेकिन ससुराल वाले इलाज नहीं करा रहे थे। कुछ दिन पहले मायके पक्ष के लोग बेटी से मिलने आए तो दहेज को लेकर ताना भी मारा और इलाज के लिए पैसे की मांग की। बहरहाल मंगलवार को अंजनी की हालत अचानक बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। ससुराल के लोग शव को लेकर जा रहे थे। लेकिन मानसनगर के पास मायके पक्ष के लोगों को शव वाहन को रोक लिया और दोनों पक्ष के हल्का विवाद भी हुआ। अंत में ससुराल के लोग शव को वाहन से नीचे उतारकर भाग गए। थोड़ी देर के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और थाने ले आई। मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।