fbpx
वाराणसी

Cyber Fraud : गैस चूल्हे की सर्विसिंग कराने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया नंबर, अकाउंट से कट गए 1.94 लाख रुपये

वाराणसी। गैस चूल्हे की सर्विसिंग कराने के लिए इंटरनेट पर नंबर सर्च करना पांडेयपुर के एक युवक को भारी पड़ गया। एक झटके में युवक के एक लाख 94 हजार रुपये खाते से गायब हो गए। जी हां, युवक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया। पीड़ित ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में साइबर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, पांडेयपुर के प्रेमचंद नगर कॉलोनी निवासी देवेंद्र कुमार सिंह का गैस चूल्हा खराब था। सर्विस कराने के लिए गूगल से हिंदवेयर कंपनी का नंबर ढूंढा। फोन कॉल पर बात करने वाले व्यक्ति ने UPI के जरिए दो रुपये मंगवाए। दो रुपये भेजे जाने के बाद 20 दिसंबर की शाम में छह बार में एक लाख 94 हजार रुपये खाते से कट गए।

पीड़ित के अनुसार साइबर जालसाजों ने यह कारनामा किया है। लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने बताया कि गूगल से किसी कंपनी का नंबर नहीं ढूंढना चाहिए। यहां अधिकतर साइबर जालसाजों के नंबर रहते हैं। मौका मिलते ही वह बैंक खाता खाली कर देते हैं। पीड़ित के मामले को साइबर सेल में ट्रांसफर किया गया है।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!