fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिल मोड़ के पास रविवार की देर रात तकरीबन 12 बजे कुख्यात अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। चेेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को टार्च जलाकर रुकने का इशारा किया तो एक बदमाश भाग निकला जबकि दूसरे ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बदमाश के बंदूक से निकली गोली सदर कोतवाल के वाहन को छूते हुए निकल गई। पहले से ही अलर्ट पुलिस ने बदमाश के इस दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया और पैर में गोली मारकर उसे धर दबोचा। घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जबकि पुलिस को मौके से असलहा और बाइक बरामद हुई है।


सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि जिले में बदमाशों की सक्रियता की सूचना पर रात से ही जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस भी क्षेत्र में जांच कर रही थी। कटसिल मोड़ के बाद दो बाइक से दो लोग आते दिखे। पुलिस ने टार्च की रोशनी देकर उन्हें रुकने का इशारा किया। एक बदमाश सकलडीहा की तरफ भाग निकला जबकि दूसरे ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। गोली सदर कोतवाल के वाहन पर लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाश की पहचान पीयूष सिंह के रूप में हुई है। इसपर रंगदारी, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं। 2018 में तत्कालीन मुगलसराय कोतवाल शिवानंद मिश्र ने पीयूष सहित आधा दर्जन बदमाशों को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गाजीपुर का रहने वाला यह बदमाश कुछ वर्षों से वाराणसी को अपना ठिकाना बनाए हुए था। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!