fbpx
वाराणसी

Nagar Nikay Election : वाराणसी में कांग्रेस ने जारी की 33 पार्षद प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

वाराणसी। नगर निगम चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने मेयर प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव को मेयर प्रत्याशी घोषित किया है। दूसरे दिन वाराणसी निकाय चुनाव के लिए 21 पार्षदों की लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को 33 पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

वार्ड नम्बर 4 शिवदासपुर से सुशील सोनकर, 7 छित्तूपुरा लोको से संतोष कुमार मौर्य, 8 दीनापुर से किशन भारती, 16 सरसौली से घरभरन सोनकर, 25 दुर्गाकुंड से प्रितेश आनंद रघुवंशी, 26 नेवादा से राधिका पाल, 29 तुलसीपुर से अंकिता कुमारी वर्मा, 30 पांडेयपुर से आनंद स्वरूप मौर्या, 33 करौंदी से विनोद सिंह पटेल को पार्षद प्रत्याशी घोषित किया है।

इसके अलावा 34 नदेसर से अरविंदकुमार, 37 दनियालपुर से शोएब, 39 सुसुवाही से सतीश कुमार पटेल, 40 चेतगंज से कैलाश सेठ, 41 अकथा से विप्रोश शर्मा, 42 मढ़ौली से राजेश कुमार गुप्ता, 45 जोल्हा उत्तरी से दीपक सोनकर, 49 पिसौर से राजेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा, 51 भेलूपुर से रीना शर्मा, 52 लोहता से शाहीन अंसारी, 54 नरिया से उर्मिला पांडेय, 55 प्रहलादघाट से अनुपम राय, 56 लालपुर मीरापुर बसही से प्रतिभा पांडेय, 60 अलईपुरा से सरवरी बेगम पार्षद प्रत्याशी हैं।

71 बजरडीहा से राजेश कुमार पांडेय, 74 बागहाड़ा से रीना तिवारी, 76 भगवानपुर से नित्यानंद पाठक, 77 काजीपुरा से दीपक यादव, 81 कृतिवाकेश्वर से अजय कुमार गुप्ता, 89 जंगमबाड़ी से मनीष कुमार गुप्ता, 95 काजीसादुल्लापुरा से फरजाना पत्नी रमजान अली, 96 दशाश्वमेध से नरसिंह दास, 97 कालभैरव से सिद्धार्थ शुक्ला, वार्ड 100 कमालपुरा से गुलशन अली पूर्व पार्षद उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!