fbpx
वाराणसी

वाराणसी आएंगे आज CM योगी, G-20 सम्मेलन की तैयारियों और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। सीएम योगी यहां विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। सबसे पहले मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद शहर का भ्रमण कर निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

जानकारी के अनुसार, सीएम योगी रैन बसेरों में पहुंचकर वहां की व्यवस्था और ठहरने वाले लोगों से उनका फीडबैक भी ले सकते हैं। सीएम ठंड से बचाव के लिए किए जा रहे प्रशासनिक प्रयासों का भी हाल देखेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए नगर आयुक्त प्रणय सिंह एक दिन पहले ही टाउनहॉल रैन बसेरे में व्यवस्था को चाक चौबंद देखने पहुंचे थे।

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ जी-20 के सम्मेलन की तैयारियों पर भी बैठक करेंगे। बता दें, पश्चिम बंगाल स्थित भारतीय नौ सेना के मुख्यालय में राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को करीब पांच बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!