fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौली: दक्ष बनेंगे युवा, 21 अप्रैल से अप्रेंटिसशिप मेला, युवाओं को रोजगार से जोड़ने की सरकार की पहल

चंदौली। सरकार ने युवाओं को विभिन्न विधाओं में दक्ष बनाकर रोजगार से जोड़ने की पहल की है। जिले के रेवसा स्थित राजकीय आईटीआई कालेज में 21 अप्रैल से अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें युवाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जाएगा। ताकि युवाओं को तरह-तरह के रोजगार से जोड़ा जा सके। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में अप्रेटिंसशिप मेला का आयोजन कराया जाएगा। युवा इसमें प्रतिभाग कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

जानिए व्यावसायिक प्रशिक्षण के क्या होंगे लाभ
शासन ने उद्योगों में रोजगार के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण का निर्देश दिया है। युवाओं को रोजगार परक स्किल सीखने व अपने हुनर को निखारने के अवसर मिलेंगे। अप्रेंटिसशिप के दौरान अर्जित कौशल से ज्ञान व आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। अप्रेंटिस के दौरान ट्रेनी को हर माह निर्धारित मानदेय भी मिलेगा। उद्योग व अधिष्ठान में अप्रेंटिसशिप के बाद रोजगार की संभावनाएं भी रहेंगी।

इन ट्रेड्स का मिलेगा प्रशिक्षण
युवाओं को अप्रेंटिस के दौरान फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर व मेसन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी प्रकार इलेक्ट्रानिक्स, रेफ्रिजरेशन व एसी टेक्नीशियन, आटोमोबाइल्स, कंप्यूटर व डेटा एंट्री आपरेटर, ट्रैवल व टूरिज्म आपरेटर और हास्पिटेलिटी सेक्टर में काम की बारीकियां सिखाई जाएंगी।

उद्योगों को क्या होगा लाभ
अप्रेंटिसशिप मेला से न सिर्फ युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि उद्योगों को भी लाभ होगा। औद्योगिक कंपनियों व अधिष्ठानों की जरूरत के मुताबिक ट्रेनिंग देकर युवाओं को ट्रेंड किया जा सकता है। इससे उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। वहीं सस्ते व कुशल कामगार भी मिल जाएंगे। अप्रेंटिसशिप का समस्य व्यय सीएसआर के तहत सम्मिलित किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन
इसके लिए आनलाइन पंजीकरण की सुविधा युवाओं व उद्योगों दोनों के लिए है। http://www.apprenticeshipindia.gov.in/ अथवा http://campusup.in/apps वेबसाइट पर आवेदन के साथ ही अभ्यर्थियों को आनलाइन प्रोफाइल बनानी होगी। पंजीकृत अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप का अवसर मिलेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!