fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः सामूहिक बोर्ड की बैठक में जोरदार हंगामा, प्रधान और बीडीसी के बीच तीखी नोकझोंक व बहस, दो करोड़ का बजट पास

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। चकिया विकासखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों की सामूहिक बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। प्रधानों और सदस्यों ने ब्लाक कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए। प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एकाउंटेंट पर मनरेगा मजदूरी भुगतान में अयिमितता का आरोप लगाया। अंत में हंगामे के विकास से जुड़े करोड़ के बजट को पास किया गया।
बैठक के दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पांडेय और एकाउंटेंट के बीच मनरेगा मजदूरी के भुगतान में हीलाहवाली व भ्रष्टाचार को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान आपस में उलझ गए। प्रधान और बीडीसी दो खेमों में बंट गए। प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पांडेय ने ब्लाक प्रमुख, बीडीओ के समक्ष आरोपों की बौछार कर दी। क्षेत्र पंचायत सदस्य संजू पटेल ने प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई क्षेत्र पंचायत सदस्य संजू पटेल ने बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि की उपस्थिति पर ही सवाल खड़े कर दिए। कहा पत्नी प्रधान हैं तो बैठक में इनकी मौजूदगी का कोई औचित्य ही नहीं है। बोर्ड की बैठक में मौजूदगी पूर्ण रूप से अवैधानिक है। बहरहाल हंगामे के बीच दो करोड़ का बजट पास हुआ। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख शंभू यादव, खंड विकास अधिकारी रविंद्र यादव, डॉ कुंदन गोड़, इकबाल बहादुर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र यादव, डॉ आरपी भारती पशु चिकित्साधिकारी, राकेश बहादुर सीडीपीओ, अनिल सिंह एसडीओ विद्युत, एडीओ कॉपरेटिव शरद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!