fbpx
चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

चंदौलीः तीन बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित, ग्राम प्रधान के दो व क्षेत्र पंचायत के तीन सीटों के लिए गहमागहमी के बीच हुआ मतदान, कल आएगा परिणाम

चंदौली। जिले में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पड़े पदों के लिए गुरुवार को गहमागहमी के बीच मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। सकलडीहा ब्लाक के चांदपुर और धानापुर के मेढ़ान ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के लिए वोट डाले गए जबकि चकिया ब्लाक के सिकंदरपुर और उतरौत में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान हुआ। नियामताबाद ब्लाक के बौरी, धानापुर के अवाजापुर और सकलडीहा के डिग्घी में एकमात्र प्रत्याशी होने के चलते यहां निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

सकलडीहा ब्लाक के चांदपुर में हुआ मतदान

सकलडीहा ब्लाक के चांदपुर में प्रधान पद के लिये मतदान हुआ। दो बूथ बनाए गए थे। 1729 में 1457 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ डटे रहे। शुक्रवार को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। चांदपुर में प्रधान पद के दो उम्मीदवारों के बीच आमने सामने की टक्कर रही। वहीं डिग्घी गांव में बीडीसी के रिक्त पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

धानापुर के मेढ़ान में प्रधान के लिए मतदान, बीडीसी निर्विरोध

धानापुर विकास खंड के मेढ़ान गांव में ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान हुआ जबकि आवाजापुर क्षेत्र पंचायत सदस्य व महुरा प्रकाशपुर ग्राम सभा सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। ग्राम प्रधान के लिए मेढ़ान में 3634 के सापेक्ष 1805 मत पड़े। 2020 के पंचायत चुनाव में चुने गए ग्राम प्रधान राजकुमार बिन्द की सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई थी। ग्राम सभा मंे तीन प्रत्याशियों ने प्रधान पद केे लिए नामांकन किया था, जिसमे मृत प्रधान राजकुमार की पत्नी मंजू देवी भी शामिल रहीं।

चकिया ब्लाक में सिकंदरपुर और उतरौत में मतदान

चकिया ब्लाक के सिकंदरपुर और उतरौत में बीडीसी केे लिए गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। सिकंदरपुर में 1200 के सापेक्ष 958 मतदाताओं ने वोट डाला। सिकंदरपुर में फर्जी मतदान को लेकर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। पुलिस के सख्ती दिखाते हुए मामले को शांत कराया।

Back to top button
error: Content is protected !!