
चंदौली। अवैध खनन पर वन विभाग की नजर है। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की भोर में शिकारगंज क्षेत्र की ललमनिया पहाड़ी से गिट्टी लदे ट्रैक्टर को सीज कर दिया। खनन माफिया बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्राली पर गिट्टी लादकर ले जा रहे थे। इस पर विभाग ने कार्रवाई की।

वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्राली पर गिट्टी लादकर ले जाने की फिराक में हैं। इस पर नाइट पेट्रोलिंग क्षेत्रीय वन अधिकारी चंद्रप्रभा रेंज वीके पांडेय के नेतृत्व में टीम सटीक लोकेशन के अनुसार ललमनिया पहाड़ी पहुंची। वहां बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्राली पर गिट्टी लदी मिली। इस पर ट्रैक्टर-ट्राली मय गिट्टी सीज कर दिया गया। चालक सुजीत कुमार ने बयान दिया कि ट्रैक्टर के मालिक राजेश यादव पुत्र राम दुलारे यादव निवासी ग्राम प्रतापपुर पोस्ट -मझवार के रहने वाले हैं। उनके कहने पर गिट्टी लादकर ले जा रहा था। इस पर अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। पेट्रोलिंग टीम में वन दारोगा रिशु चौबे, वनरक्षक ओमप्रकाश, जेपी यादव शामिल रहे।