fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः रेलवे ट्रैक पर एंबुलेंस खड़ी कर भागा चालक, ट्रेन ने उड़ाए परखच्चे, मुकदमा दर्ज

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत हृदयपुर रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की देर रात 102 नंबर एंबुलेंस चालक हड़बड़ी में ट्रैक पर ही एंबुलेंस खड़ी कर भाग गया। वाराणसी के मैसूर जा रही स्पेशल ट्रेन ने एंबुलेंस के परखच्चे उड़ा दिए। हालांकि वाहन से टकराने के बाद ट्रेन भी रुक गई। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के सहयोग से तकरीबन 40 मिनट के अथक प्रयास के बाद एंबुलेंस को ट्रैेक से हटाया गया और ट्रेन को रवाना किया गया। इस लापरवाही पर एंबुलेंस चालक के खिलाफ आरपीएफ व्यासनगर पोस्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
102 नंबर एंबुलेंस चालक शनिवार की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे लापरवाही से हृदयपुर रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था। अचानक नजदीक आती ट्रेन को देखा तो ट्रैक पर ही वाहन छोड़कर भाग गया। ट्रेन ने एंबुलेंस के अगले हिस्से से चीथड़े उड़ा दिए और रूक गई। अचानक तेज आवाज सुनकर यात्रियों की भी सांसद अटक गई। जानकारी होते ही रेलवे सुरक्षा तंत्र मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों व यात्रियों की मदद से एंबुलेंस को ट्रैक से हटाया गया। तकरीबन 40 मिनट के बाद ट्रेन आगे को रवाना हुई। डीडीयू जंक्शन पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में चालक के खिलाफ व्यासनगर पोस्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!