fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः 9 करोड़ रुपये नकदी के साथ तेलंगाना पुलिस ने मुगलसराय के बड़े व्यापारी के पुत्र को पकड़ा, एप के जरिए करता था जालसाजी

चंदौली। एप के जरिए कम समय में धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले पीडीडीयू नगर के रविनगर निवासी बड़े व्यापारी के पुत्र को तेलंगाना पुलिस ने उसके आवास से गिरफ्तार किया। आरोपी के घर से नौ करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि सहित लैपटॉप और कम्प्यूटर बरामद हुआ है। नटवरलाल के एक और सहयोग को भी हिरासत में लिए जाने का सूचना है। दोनों को मुगलसराय कोतवाली लाया गया, जहां पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सहित अन्य सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी भी आरोपी से पूछताछ की।

एप के जरिए लगाता था चूना
रविनगर निवासी आरोपी अभिषेक जैन एक एप के माध्यम लोगो को कम समय में धन दोगुना करने का झांसा देकर फंसाता था। तेलंगाना राज्य में पिछले कई महीनों से अपना नेटवर्क फैला रखा था। सैकड़ों लोग अपना करोड़ों रुपये निवेश कर चुके थे। इस मामले में हैदराबाद के साइबर सेल ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद तेलंगाना राज्य की पुलिस अभिषेक जैन की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी कुछ दिनों से अपने घर ही रह रहा था। मंगलवार की रात तेलंगाना पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद आरोपी को उसके घर से धर दबोचा। घर के नौ करोड़ नकदी भी बरामद हुई है। अभिषेक का सहयोग करने के आरोप में एक अन्य युवक को भी पकड़ा गया है। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई जहां उससे सघन पूछताछ की जा रही है। स्थानीय पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं  अभिषेक का नेटवर्क जिले या आस-पास में जिलों में भी तो सक्रिय नहीं है। इस कार्रवाई की नगर में खूब चर्चा हो रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!