fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः शिक्षक के 19 वर्षीय पुत्र की तालाब में डूबने से मौत, आज आने वाली थी चचेरी बहन की बरात

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर व अमावल गांव के सिवान में गुरुवार को तालाब में डूबने से अध्यापक के 19 वर्षीय पुत्र शिवम यादव की मौत हो गई। पैर फिसलने के चलते शिवम तालाब में डूब गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक के बडे़ पिता की पुत्री की शादी थी। घर पर आज बारात आने वाली थी। हादसे के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया है।
चतुर्भुजपुर कस्बा निवासी मनोज यादव अमावल गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। उनका एक पुत्र शिवम यादव और  दो पुत्री नेहा और वर्षा हैं। घर पर मनोज यादव के बडे़ भाई प्रमोद यादव की बेटी की शादी थी। सुबह से ही शादी की तैयारी चल रही थी। मनोज यादव का पुत्र शिवम सुबह उठने के बाद अमावल व चतुर्भुजपुर गांव के सिवान में टहलने निकला। सिवान में स्थित गहरे तालाब में पैर फिसलने से युवक पानी में चला गया और डूबने लगा। आसपास टहल रहे लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह युवक को पानी से बाहन निकाल। उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर लगते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया।

Back to top button
error: Content is protected !!