fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सड़क किनारे सजी नोटों की दुकान से 40 हजार लेकर भागा उचक्का, मुश्किल से लगा हाथ

चंदौली। पीडीडीयू नगर में काली मंदिर के आस-पास जीटी रोड पर बगैर सुरक्षा मानकों के विपरीत लगने वाली नोटों की दुकान पर सोमवार को एक उचक्का पहुंचा। पलक झपकते ही 40 हजार रुपये करेंसी लेकर भागने लगा। दुकानदारों में खलबली मच गई। पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी मनोज यादव की नजर पड़ी तो दौड़ाकर किसी तरह युवक को पकड़ा और अपने साथ कोतवाली ले गए।
पीडीडीयू नगर में जीटी रोड काली मंदिर के आस-पास सड़क किनारे लगभग आधा दर्जन कटे-फटे नोटों के बदले नए नोट बदलने वाली दुकाने लगती हैं। दुकानदार करेंसी नोटों को काउंटर पर ही बेफिक्र होकर खुलेआम सजाए रखते हैं। सोमवार को एक युवक ने नोटों के बंडल पर झपट्टा मारा, दोनों हाथों में लगभग 40 हजार ने नोट लिए और भागने लगा। दुकानदार चिल्लाने लगे। वीआईपी गेट के पास ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी मनोज यादव ने दौड़ाकर उचक्के को पकड़ा। इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। जो करेंसी बैंकों में नहीं मिलती फुटपाथ की दुकानों पर आसानी से मिल जाती है।

Back to top button
error: Content is protected !!