fbpx
प्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : नौगढ़ में नहीं बदले गए जर्जर विद्युत तार, संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत, डीएम ने जेई को लगाई फटकार, 89 में मात्र 14 शिकायतों का निस्तारण  

चंदौली। जिले के अतिपिछड़े नौगढ़ क्षेत्र में बिजली व्यवस्था खस्ताहाल है। जर्जर विद्युत तार बदले नहीं गए। इससे न सिर्फ बिजली आपूर्ति प्रभावित रहती है, बल्कि हादसों का भी खतरा बना रहता है। शनिवार को नौगढ़ तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में इसकी शिकायत आई। इस पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जेई को जमकर फटकार लगाई। साथ ही जल्द से जल्द तारों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी।

 

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 89 प्रार्थना पत्र आए। इसमें मात्र 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सुपुर्द कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें भू-विवाद से संबंधित थी। डीएम ने राजस्व व पुलिस विभाग की टीम गठित कर शीघ्र शिकायतों के निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वरासत के सभी अविवादित मामले तय अवधि से अधिक समय से लंबित पाए जाएंगे तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। प्राथमिक विद्यालय मलेवर में अवैध कब्जा की शिकायत पर जांच कर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विशेषपुर में मुख्य पक्की सड़क पर गोबर मिट्टी का ढेर लगाकर रास्ता को अवरुद्ध करने की शिकायत आई। जिलाधिकारी ने कहा कि इसकी जांच कराकर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस समाप्ति के पूर्व जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नौगढ़ दिवस में प्राप्त शिकायतें अभी भी जो जांच में हैं। इनका निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। ग्राम पंचायतों की लंबित जांचों में निष्पक्षता के साथ अविलंब रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एसपी अंकुर अग्रवाल,  डीडी एजी विजेंद्र कुमार, डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

कर्मी को बर्खास्त करने का निर्देश

संपूर्ण समाधान दिवस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में कार्यरत आशा देवी पत्नी मन्नालाल की ओर से डिलीवरी के बाद सरकार से प्रदान की जाने वाली धनराशि लाभार्थी के खाते में भेजने के बदले 500 रुपये सुविधा शुल्क की मांग किए जाने की शिकायत मिली। जिलाधिकारी ने जांच कर आरोप सही पाए जाने पर कर्मी को बर्खास्त करने के निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!