fbpx
चंदौलीराजनीति

चंदौली : अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग को लेकर संकिमो कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में दिया धरना, बोले, युवाओं की भावनाओं की कद्र करे सरकार

संवाददाताः तरुण भार्गव

चंदौली। सेना भर्ती में अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चकिया नगर स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। इस दौरान युवाओं की मांग को जायज ठहराते हुए योजना को वापस लेने की मांग की। अंत में तहसीलदार को पत्रक सौंपकर मांगों से अवगत कराया। चेताया कि यदि सरकार ने कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो बेमियादी आंदोलन के लिए विवश होंगे।

 

 

अग्निपथ योजना को लेकर युवा व विपक्षी दल मुखर हो गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा भी सरकार के इस फैसले के खिलाफ है। इसको लेकर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि नई योजना के तहत महज चार साल के लिए ही युवाओं को सेना में नौकरी के लिए अब मात्र चार साल का ही समय मिलेगा। इसके बाद वे बेरोजगार हो जाएंगे। सरकार का यह निर्णय कदापि उचित नहीं है। ऐसे में सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। जिन युवाओं के लिए सरकार यह योजना लेकर आई है, वही इसका विरोध कर रहे हैं, ऐसे में इस योजना को जारी रखने का कोई औचित्य नहीं। धरना में अखिल भारतीय किसान महासभा किसान मजदूर खेत मंच व मजदूर यूनियन सहित अन्य किसान संगठनों के कार्यकर्ता शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!