fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, गैंगेस्टर, लूट और पशु तस्करी के मामले में थी तलाश

चंदौली। इनामी अपराधी पुलिस की रडार पर हैं। धानापुर ‌पुलिस ने रविवार को धराव गांव के समीप से गैंगेस्टर एक्ट के एक फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा। इसपर लूट और पशु तस्करी जैसे संगीन अपराधों में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम देता था।

सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि धानापुर थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव निवासी लीलधर बिंद के खिलाफ कंदवा थाने में लूट और पशु तस्करी के आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। बदमाश अपने अन्य सहयोगियों के साथ गिरोह बनाकर घटनाओं को अंजाम देता था। लीलधर के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। ऐसे में लीलधर पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया। रविवार को धानापुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह को सूचना मिली की गैंगेस्टर एक्ट का वांछित आरोपी कही भागने के चक्कर में धराव स्थित कालेज के गेट पर मौजूद है। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंच घेराबंदी कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि गिरफ्तार आरोपी काफी शातिर है। जो संगठित गिरोह बनाकर पशु तस्करी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। ऐसे में उसके के खिलाफ विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस टीम में सत्येंद्र विक्रम सिंह, विवेक त्रिपाठी, ओमप्रकाश प्रचेता, विश्वनाथ शुक्ला, आशीष कुमार, शैलेंद्र कुमार शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!