fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः ट्रेन के नीचे आ जाता यात्री, आरपीएफ ने बचाई जान, इलाज कराकर भेजा घर, हो रही सराहना

REPORTER: रंधा सिंह

चंदौली। आरपीएफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए न सिर्फ रेल यात्री की जान बचाई बल्कि मानवता का परिचय देते हुए उसका समुचित इलाज कराकर सड़क मार्ग से घर भेजा। यात्री और परिजनों ने आरपीएफ के इस कार्य की खूब सराहना की।
46 वर्षीय मुरारी सिंह परिवार के साथ पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली से बिहार जा रहे थे। गुरुवार को ट्रेन डीडीयू जंक्शन पर पहुंची तो वे सामान खरीदने के लिए प्लेटफार्म पर उतर गए। सामान लेने में देरी हुई और ट्रेन खुल गई तो जल्दबाजी में चढ़ने के प्रयास में नीचे गिर गए। आरपीएफ कर्मियों ने उन्हें ट्रेन और ट्रैक के बीच में जाने से बचा लिया। हालांकि मुरारी सिंह के सिर में चोट लग गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव सिंह के निर्देश पर घायल यात्री का इलाज कराने के बाद कार से घर भेजने की व्यवस्था की गई। रेल यात्री का पूरा परिवार आरपीएफ के इस प्रयास के गदगद नजर आया।

Back to top button
error: Content is protected !!