चंदौली। शहाबगंज क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों जंगली सूअरों के आतंक से त्रस्त हैं। क्षेत्र के ठेकहा ग्राम सभा के शिवपुर मौजा के किसानों ने मंगलवार को फसलों के नुकसान और प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ एकजुट होकर सड़क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान नुकसान फसलों की भरपाई करने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना रहा कि जंगली सुअर रात के समय खेतों में घुसकर धान, अरहर और सब्जियों की फसलें नष्ट कर रहे हैं। विमल शुक्ला ने कहा यदि सुअरों का आतंक यूं ही चलता रहा, तो हमारे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं बचेगा। ग्रामीमों ने वन विभाग से मांग किया कि जंगली सुअरों को नियंत्रित करने के लिए तुरंत अभियान चलाएं। प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। वन विभाग इस तरह के पुख्ता इंतजाम करे कि जंगली सुअर किसानों के खेतों तक न पहुंच सकें। इस संबंध में रेंजर संजय कुमार ने कहा कि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन में राजाराम शुक्ला, सदानंद शुक्ला, कैलाशपति शुक्ला, महानंद शुक्ला, शुभम शुक्ला, श्रीराम शुक्ला, उजाला शुक्ला,और मिक्कू शुक्ला प्रमुख रूप से शामिल रहे।