
चंदौली। पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
चंदौली नगर से 1 दिसंबर को चोरी हुई मोटरसाइकिल के संबंध में पुलिस को सूचना मिली कि शंकर मोड़, चंदौली से तीन संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलें लेकर बिहार की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने नवीन मंडी चौकी के पास घेराबंदी कर वाहन संख्या UP67AE0195 और UP61AS7941 को रोक लिया। दोनों वाहनों पर सवार तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बब्लू अग्रहरी निवासी वार्ड नंबर 14, गौतम नगर, चंदौली, सुंदर विश्वकर्मा उर्फ राजकुमार विश्वकर्मा निवासी फुटिया और राजकुमार उर्फ गोलू निवासी ग्राम सिकरी, थाना कुदरा, जिला कैमूर, बिहार के रूप में हुई।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वाहन संख्या UP67AE0195 को 1 दिसंबर को किदवई नगर, चंदौली से चुराया गया था। वहीं, वाहन संख्या UP61AS7941 को बिहार से चोरी कर चंदौली लाया गया था। इन मोटरसाइकिलों को बिहार में बेचने की योजना बना रहे थे। बरामद गाड़ियों का नंबर UP67AE0195 (हीरो स्प्लेंडर प्लस) और UP61AS7941 (हीरो होंडा पैशन प्रो) है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक राजेश सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील सिंह, और कांस्टेबल विजय कुमार शामिल रहे।