
चंदौली। अलीनगर स्थित यूनियन बैंक शाखा में पैसा जमा करने गए किशोर से 80 हजार रुपये लेकर उचक्के फरार हो गए। उसे कागज का बंडल पकड़ाकर चकमा दिया। किशोर ने बंडल खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। भुक्तभोगी के पिता ने अलीनगर थाने में तहरीर देकर पुलिस से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।
अलीनगर के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी निवासी तेगा चौहान की पत्नी रजनी देवी का खाता यूनियन बैंक की अलीनगर शाखा में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनका पुत्र पवन कुमार अपनी मां के खाते में 80 हजार रुपये जमा करने गया था। एक बार फार्म भरकर दिया तो बैंककर्मियों ने बिना पैनकार्ड के 50 हजार से अधिक धनराशि न जमा होने की बात बताई और दो बार में फार्म भरकर पैसा जमा करने का सुझाव दिया। पवन उनकी बात मानकर दोबारा फार्म भरने लगा। उसी दौरान दो युवक पहुंचे और कहा कि मेरे भी दो लाख रुपये जमा नहीं हो रहे हैं। दोनों अपनी बातों में उलझाकर पवन को बैंक के बाहर ले गए। उसे दो लाख रुपये होने की बात कहकर रुमाल में लपेट कर रखा गया कागज का बंडल पकड़ा दिया। वहीं उसके 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
पवन ने जब रुमाल खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने घटना की जानकारी अपने पिता को दी। उन्होंने जाकर बैंक मैनेजर को घटना के बारे में बताया। बैंक मैनेजर ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज चेक करवाया तो दो युवक पवन को बैंक से बाहर ले जाते दिखे। तेगा ने पुलिस से उचित कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है।