fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम से युवक ने पूछ डाले दर्जनों सवाल, बैरंग लौटी टीम, जानिये पूरा मामला

चंदौली, सकलडीहा, पुलिस व आबकारी विभाग, छापेमारी
  • दरवाजा बंद कर युवक करने लगा अर्द्धविक्षिप्त की एक्टिंग पुलिस व आबकारी विभाग की टीम का बनाने लगा वीडियो आबकारी निरीक्षक व सीओ के कहने पर नहीं खोला दरवाजा
  • दरवाजा बंद कर युवक करने लगा अर्द्धविक्षिप्त की एक्टिंग
  • पुलिस व आबकारी विभाग की टीम का बनाने लगा वीडियो
  • आबकारी निरीक्षक व सीओ के कहने पर नहीं खोला दरवाजा

 

चंदौली। सकलडीहा कस्बा में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस व आबकारी विभाग की टीम से घर में मौजूद युवक ने दर्जनों सवाल दाग दिए। खुद को मकान के अंदर बंदकर पुलिस व आबकारी टीम से सवाल पर सवाल दागने लगा। सीओ व आबकारी निरीक्षक ने कई बार उससे गेट खोलने को कहा, लेकिन उसने गेट नहीं खोला। वहीं अंदर से ही अर्द्धविक्षिप्त की एक्टिंग करता रहा। ऐसे में टीम बिना कार्रवाई किए बैरंग लौट आई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

 

पुलिस व आबकारी विभाग को शिकायत मिली थी कि कस्बा स्थित एक मकान में अवैध शराब का भंडारण कर बिक्री की जाती है। इस पर सीओ सकलडीहा रघुराज व आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर मकान के अंदर मौजूद युवक ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और अर्द्धविक्षिप्त की एक्टिंग करने लगा। वह पुलिस व आबकारी टीम का ही अंदर से वीडियो बनाने लगा। वह पुलिस से ही तमाम तरह के सवाल पूछने लगा। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इससे उहापोह की स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अंदर बड़ी मात्रा में शराब रखी रहती है। यहां से सैकड़ो लोग प्रतिदिन शराब की खरीद करते हैं। इस अवैध बिक्री का युवाओ पर बुरा असर पड़ रहा हैं। आधी रात में नशे में धुत होकर गाली गलौज एवं शोर-शराबा और उत्पाद मचाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर की युवती आबकारी विभाग में दरोगा के पद पर कार्यरत है। इसके प्रभाव में आकर अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में सीओ रघुराज ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर युवक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button