
चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित आनंद हॉस्पिटल में सैम-इंदिरा आईवीएफ मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में चंदौली समेत आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में दंपत्तियों ने हिस्सा लिया। इसमें चिकित्सकों ने निसंतान दंपतियों को सही मार्गदर्शन और उपचार के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. अज्मे ज़हरा ने नि:शुल्क परामर्श दिया और स्त्री एवं पुरुष स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं पर विस्तार से जानकारी साझा की। दंपत्तियों ने अपनी समस्याएं सामने रखीं और व्यक्तिगत जांच व सलाह का लाभ उठाया। डॉ. ज़हरा ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य न केवल उपचार उपलब्ध कराना है, बल्कि लोगों को वैज्ञानिक और भरोसेमंद समाधान से जोड़ना भी है।
इस मौके पर सैम आईवीएफ के प्रबंधक डॉ. एस.जी. इमाम ने बताया कि अब तक दो दर्जन से अधिक दंपत्तियों ने इस सुविधा का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्हें मेगा कैंप के अंतर्गत 40 हजार रुपये तक की छूट प्रदान की गई है।
आनंद हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. लक्ष्मी शंकर यादव ने कैंप की सफलता पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि अब तक जिले के लोगों को आईवीएफ सुविधा के लिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब यह सेवा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध है। कैंप में आने वाले दंपत्तियों को आरामदायक माहौल में जांच और परामर्श दिया गया, जिससे प्रतिभागियों में संतोष और उत्साह दोनों दिखाई दिए।
कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों ने भरोसा दिलाया कि समय पर उपचार और सही देखभाल से अधिकांश दंपत्ति मातृत्व-पितृत्व का सुख प्राप्त कर सकते हैं। आयोजकों ने भविष्य में ऐसे और मेगा कैंप आयोजित करने की योजना की घोषणा की, ताकि जिले में हर घर में किलकारी गूंज सके।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, नंदू सभासद, खुशी की उड़ान संगठन की संस्थापिका सारिका दुबे, सचिव रितिक यादव, सामाजिक कार्यकर्ता अजय गुप्ता, मोहम्मद इंसाफ, पंकज शर्मा, रिया शर्मा, निधि खरवार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।