fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli samachar: आरक्षित वन भूमि पर गरजा वन विभाग का बुल्डोजर, 50 एकड़ जमीन कराई गई कब्जा मुक्त, वनवासियों की झोपड़ियां तोड़ीं

तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के भभोरा ग्राम सभा अंतर्गत केवला खाड़ जंगल में वन विभाग की टीम ने अभियान चलाते हुए 50 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में तीन ओर से जेसीबी लगाकर सुरक्षा खाई खुदवाने का काम शुरू करा दिया गया है। इस दौरान वन क्षेत्र में स्थित वनवासी समुदाय की दो दर्जन से अधिक झोपड़ियों को भी तोड़ दिया गया। फसलों को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ। स्थानीय किसानों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। कुछ किसानों ने विरोध भी किया लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी।

किसानों का आरोप है कि जिस जमीन पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है उस पर कोर्ट से रोक लगी है। आदेश की कॉपी दिखाए जाने के बावजूद वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की। दरअसल चकिया तहसील अंतर्गत अधिकांश वन भूमि पर कई वर्षाे से वनवासी समेत स्थानीय लोग कृषि आदि कार्य कर अपना जीवन यापन करते हैं। आदिवासी समुदाय के दर्जनभर से अधिक लोगों की झोपड़ियां भी उक्त जमीन पर मौजूद थीं जिस पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है। वहीं सरसों व अरहर की खड़ी फसल को भी नष्ट कर दिया गया, जिसको लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है।

 

वन विभाग और किसानों की अपनी-अपनी की दलील
चकिया रेंजर योगेश सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर आरक्षित वन भूमि पर सुरक्षा खाई खोदी जा रही है। अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस भी जारी की जा चुकी है। मौके पर मौजूद किसान नारायण दास ने बताया कि उक्त भूमि पर 1997 में माननीय सिविल जज जूनियर डिविजन द्वारा स्टे आर्डर दिया गया था और मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों को आदेश की कापी भी दिखाई गई इसके बावजूद भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में विभाग द्वारा सुरक्षा खाई खोदी गई है। विभाग की कार्यवाही से स्थानीय किसानों समेत आदिवासियों में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव, उप प्रभागीय वन अधिकारी सत्यपाल प्रसाद, रेंजर योगेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक जय सिंह, चौकी इंचार्ज गिरीश राय, हरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, डिप्टी रेंजर आनंद दुबे, अखिलेश चौबे, वन दरोगा फिरोज गांधी, रामाशीष आदि मौजूद रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!